माघी गणेश चतुर्थी आज यानी 15 फरवरी 2021 (सोमवार) को है। गणेश जयंती को माघ शुक्ल चतुर्थी, तिलकुंड चतुर्थी और वरद चतुर्थी के नाम से भी जानते हैं। दक्षिण भारतीय मान्यताओं के अनुसार, आज के दिन ही भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इसलिए गणेश जयंती पर श्रीगणेश की पूजा का विशेष महत्व माना गया है। गणेश जयंती के दिन चंद्र दर्शन वर्जित होते हैं। कहते हैं कि ऐसा करने से मानसिक विकार उत्पन्न होता है। गणेश जयंती के दिन लोग श्रीगणेश की विधि-विधान से पूजा करने के साथ ही एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं। गणेश जयंती के इस खास मौके पर आप भी अपनों को भेज सकते हैं ये बेस्ट शुभकामना संदेश-
Ganesh Jayanti 2021 Wishes, Quotes, SMS, Messages and Status for Facebook and Whatsapp-
गणेश जी का रूप निराला हैं,
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं,
जब भी आती है कोई मुसीबत,
तो इन्होंने ही संभाला है।
हैप्पी गणेश जयंती 2021
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,
आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।।
हैप्पी गणेश जयंती 2021
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।
हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी
तुम्हारे बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी
हैप्पी गणेश जयंती 2021
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी को आप अपनों के पास रहें।
हैप्पी गणेश जयंती 2021
रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यारा
जब भी आए कोई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला
हैप्पी गणेश जयंती 2021
You Also like : Ganesh Chaturthi Wishes in Kannada
No comments:
Post a Comment